IPL 2021: रिकॉर्ड '16 करोड़' में बिके थे युवराज, 2020 नीलामी में छाए थे कमिंस; जानें प्रत्येक सीजन सबसे महंगा खिलाड़ी
IPL 2021 Auction: आईपीएल 2021 के लिए मिनी ऑक्शन 18 फरवरी को होना है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 2008 से लेकर 2020 तक के आईपीएल के इतिहास के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं
IPL 2021 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग का ऑक्शन कई खिलाड़ियों के लिए कुछ ऐसी खबर लेकर आता है जिसकी शायद ही उन खिलाड़ियों ने भी उम्मीद की हो। आईपीएल ऑक्शन के दौरान अक्सर कोई ना कोई ऐसा खिलाड़ी जरूर होता है जिसको टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी करोड़ों-करोड़ की बोली लगाने में भी पीछे नहीं हटती हैं।
आईपीएल 2021 के लिए मिनी ऑक्शन 18 फरवरी को होना है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस बार के ऑक्शन में भी कोई ना कोई ऐसा खिलाड़ी जरूर होगा जिसे खरीदने के लिए टीम फ्रेंचाइजी अपना पर्स खाली करने में पीछे नहीं हटेगी। इस आर्टिकल के माध्यम से हम 2008 से लेकर 2020 तक के आईपीएल के इतिहास के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें उस साल सर्वाधिक धनराशि मिली थी।
Trending
2008 के दौरान चैन्नई सुपर किंग्स ने एम एस धोनी को 9.5 करोड़ देकर टीम में शामिल किया था जो उस साल किसी भी खिलाड़ी को मिली सर्वाधिक राशि थी। वहीं 2009 के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने बाजी मारी थी। पीटरसन को बैंगलोर ने और एंड्रयू फ्लिंटॉफ को सीएसके ने 9.8 करोड़ की धनराशि दी थी।
Season wise highest paid cricketers
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 11, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#ipl #ipl2021 #iplauction #indianpremierleague #msdhoni #gautamgambhir #ravindrajadeja #glennmaxwell #patcummins #kevinpietersen #yuvrajsingh pic.twitter.com/HHEPfRMWxb
2011 में गौतम गंभीर का बोलबाला रहा था और उन्हें केकेआर ने 14.9 करोड़ की भारी-भरकम कीमत चुकाकर टीम में शामिल किया था। 2014 में सिक्सर किंग युवराज सिंह को बैंगलोर की टीम ने 14 करोड़ रुपए अदा किए थे वहीं 2015 में भी युवराज ने ही बाजी मारी और उन्हें दिल्ली की टीम ने 16 करोड़ रुपए देकर टीम में शामिल किया था। 2020 में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 15.5 करोड़ रुपए देकर टीम में शामिल किया है।