IPL - Avesh Khan reveals what RCB skipper Virat Kohli told him after picking his wicket (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने इस साल अपनी गेंद की गति और सटीक लाइन लेंथ से सभी को परेशान किया। परेशान करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे बड़े दिग्गजों का नाम भी आता है।
आवेश खान ने आईपीएल का 14वां सीजन सस्पेंड होने से पहले 8 मैचों में कुल 14 विकेट चटकाए थे और वो सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में आरसीबी के हर्षल पटेल के बाद दूसरे स्थान पर काबिज थे। आईपीएल के 22वें मुकाबलें में आवेश ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को 12 रनों के नीजी स्कोर पर क्लीन बोल्ट किया था।
इसी क्रम में आवेश खान ने अब इस बात का खुलासा किया है कि आरसीबी के कप्तान कोहली ने इस युवा गेंदबाज की गेंद पर आउट होने के बाद उनसे क्या कहा।