IPL 2021 - CSK beat KKR by 18 runs against in the 15th match of IPL (Image Source: Google)
चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फॉफ डुप्लेसिस (95*) और ऋतुराज गायकवाड़ (64) के अर्धशतकों की बदौलत तीन विकेट पर 220 रन का विशाल स्कोर बनाया।कोलकाता के लिए सुनील नारायण, आंद्र रसैल और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली।
जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 19.1 ओवरों में 202 रनों पर आलआउट हो गयी। कोलकाता के लिए आंद्रे रसल ने 22 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्कों की मदद से सर्वाधिक 54 रन बनाए। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 40 और पैट कमिंस ने 34 गेंदों पर चार चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए।