IPL 2021 David Warner completely rattled by Chinese rocket crashing in Maldives (Image Source: Google)
कुछ दिनों पहले एक बेकाबू चाइनीज रॉकेट धरती की तरफ बेहद रफ्तार से बढ़ रहा था और फिर वो आखिरकार मालदीव तट के इंडियन ओसियन में गिरा।
जब ये रॉकेट समुंद्र में गिरा तब पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम और उसके स्पोर्ट स्टाफ मालदीव के उसी तट के कुछ दूरी पर थे। आईपीएल खत्म होने के बाद सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अभी मालदीव में ही है और टीम के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सहित टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों ने रॉकेट के गिरने की आवाज सुनी जिसे सुनकर उन्हें ऐसा लगा कि बहुत कही बहुत ही बड़ा और भयंकर धमाका हुआ है।
वॉर्नर ने बताया कि जैसे ही वो रॉकेट मालदीव के तट में गिरा तो सुबह के करीब 5:30 बजे उनकी सभी की नींद खुल गई।