IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए मैच के दौरान ऋषभ पंत विकेटकीपिंग के दौरान गेंदबाज से थोड़ा नाराज होते हुए नजर आए थे। ऐसा कम ही मौकों पर देखा गया है कि ऋषभ गेंदबाजों पर गुस्सा करें लेकिन मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान उन्होंने अपना आपा खोया था।
मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान, ललित यादव शुरुआत में थोड़ी सहमी-सहमी गेंदबाजी कर रहे थे। 8 वें ओवर के दौरान, पंत ने जब ललित यादव को गेंदबाजी के वक्त थोड़ा ढीला देखा तो फिर विकेट के पीछे से उन्होंने ललित यादव पर चिल्लातेत हुए कहा, 'बॉडी वोड खोल ले अपनी।'
बाद में ललित यादव ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया और क्रुणाल पांड्या का विकेट लेकर शानदार वापसी की। ललित यादव ने पूरे मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 17 रन खर्च करके 1 विकेट चटकाया वहीं बल्लेबाजी में भी उन्होंने अच्छे हाथ दिखाए और नाबाद 22 रन बनाए।
#DCvsMI pic.twitter.com/TnxcM34WA4
— cricfan_msdhoni (@All_aboutsport_) April 20, 2021