IPL 2021: आईपीएल 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तान नियुक्त किया है। फैंस को बल्ले के साथ ऋषभ पंत की एंटरटेनिंग स्किल के बारे में अच्छे से पता है। हालांकि, बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि पंत विकेटकीपिंग के दौरान भी काफी मजेदार हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान को प्रैक्टिस मैच के दौरान अपने ही टीम के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स को ट्रोल करते हुए देखा गया था। नेट्स पर सैम बिलिंग्स जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो विकेटकीपिंग कर रहे पंत ने मजेदार कमेंटरी की थी। गेंद जैसे ही स्पिन हुई वैसे पंत ने कहा, 'भारत में स्वागत है।'
इसके बाद पंत ने कहा, 'इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान जिस हिसाब से गेंद स्पिन हो रही थी उससे कम ही स्पिन हो रही है अब।' फिर पंत ने सैम बिलिंग्स पर तंज कसते हुए कहा, 'कोई शॉट नहीं मार पा रहा है।' बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे के वक्त से ही ऋषभ पंत को विकेट के पीछे से शानदार कमेंटरी करते हुए देखा गया था।
.@RishabhPant17 can't resist himself behind the stumps, even during practice #YehHaiNayiDilli #IPL2021 #DCAllAccess @SamBillings @OctaFX pic.twitter.com/yQEV3bXB7j
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 8, 2021