X close
X close

VIDEO: दिनेश कार्तिक ने ठोक डाले 50 गेंदों पर 90 रन, IPL 2021 से पहले आया DK का तूफान

IPL 2021: केकेआर के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की झलक प्रैक्टिस मैच में दिखाई है। दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर ताबड़तोड़ 90 रनों की पारी खेली है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma April 08, 2021 • 16:07 PM

IPL 2021: केकेआर के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की झलक प्रैक्टिस मैच में दिखाई है। दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर ताबड़तोड़ 90 रनों की पारी खेली है। अपनी इस पारी के दौरान दिनेश कार्तिक ने 6 चौके और 6 छक्के भी लगाए थे।

मैच के दौरान दो विकेट गिरने के बाद दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं। दिनेश कार्तिक काफी सूझ-बूझ भरी शुरुआत करते हैं। थोड़ी देर क्रीज पर टिकने के बाद कार्तिक अपने चिर-परिचित अंदाज में ताबड़तोड़ शॉट लगाते हुए नजर आते हैं। दिनेश कार्तिक जिस हिसाब से गेंदबाजों की धुलाई कर रहे होते हैं उसे देखकर साफ पता चल रहा है कि डीके शानदार फॉर्म में हैं।

Trending


दिनेश कार्तिक ने करुण नायर के साथ 73 रनों की साझेदारी की थी। करुण नायर के आउट हो जाने के बाद भी दिनेश कार्तिक का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी किसी का भी दिल जीत ले। बता दें कि दिनेश कार्तिक ने पिछले सीजन आधे टूर्नामेंट के बाद केकेआर की कप्तानी छोड़ी थी।

दिनेश कार्तिक की जगह केकेआर टीम मैनेजमेंट ने ईयोन मोर्गन को कप्तान बनाया है। आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है। केकेआर की टीम को अपना पहला मैच 11 अप्रैल को डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।