IPL 2021 Auction: इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जो रूट जिनकी तुलना विराट कोहली, स्टीवन स्मिथ और केन विलियमसन के साथ होती है वह अब तक आईपीएल से दूर ही रहे हैं। नीलामी में कई बार शामिल होने के बावजूद जो रूट को कोई खरीदार नहीं मिला और वह हर बार अनसोल्ड ही रहे थे। आईपीएल 2021 में जो रूट का आईपीएल खेलने का इंतजार खत्म हो सकता है।
जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 32 टी-20 मैचों में शिरकत की है। जो रूट ने 35.72 की औसत से 893 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान भी उन्होंने 6 विकेट झटकने में कामयाबी पाई है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने की कोशिश करेंगे उन 3 टीमों के बारे में जो रूट को अपने दल में शामिल कर सकती है।
1)राजस्थान रॉयल्स: आईपीएल 2021 से पहले राजस्थान की टीम ने अपने कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया है। स्मिथ की गैरमौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए राजस्थान की टीम किसी ऐसे खिलाड़ी पर बोली लगाना चाहेगी जो दीवार की तरह डटकर बल्लेबाजी करने के साथ ही आक्रामक शॉट भी लगा सकता हो। ऐसे में जो रूट उनके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
Good News
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 30, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#ipl #ipl2021 #IndianCricket #ipl #ipl2021 #iplauction #indianpremierleague #iplretention pic.twitter.com/IqAVDoqvfv