Cricket Image for Ipl 2021 Kkr Allrounder Andre Russell Share Story With Alcohol Bottle (Image Source: instagram)
कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। स्टोरी में रसेल ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जहां उन्हें हाथों में शराब की बोतल पकड़े हुए देखा गया है। इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही रसेल ने एक संदेश भी लिखा है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं रसेल दुखी हैं।
रसेल ने सीधे शब्दों में तो किसी भी बात का जिक्र नहीं किया लेकिन उनके पोस्ट से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह खुश नहीं हैं। हाथ में 'ओल्ड मॉन्क' की बोतल पकड़े हुए रसेल ने लिखा, 'यह ठीक है, कभी-कभी ठीक ना होना' इसके साथ ही कैरेबियाई ऑलराउंडर ने शराब पीने वाली इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा, 'यह हर समय मदद करता है।'
