IPL 2021 KKR skipper Eoin Morgan fined INR 24 lakh for slow over rate against MI (Image Source: Google)
आईपीएल के 34वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। इसी जीत के साथ केकेआर की टीम 8 अंकों के साथ अब प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ चुकी है।
केकेआर को इस मुकाबले में भले ही जीत हासिल हुई हो लेकिन टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को बड़ा झटका लगा है। उनके ऊपर मुंबई इंडियंस के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।
न सिर्फ कप्तान मोर्गन बल्कि टीम के अन्य खिलाड़ियों को भा या तो करीब 6 लाख रुपये या फिर मैच फीस का 25% देना होगा। बीसीसीआई के नियम के अनुसार कोई कप्तान अगर एक सीजन में ये गलती तीसरी बार करता है तो उसके ऊपर न सिर्फ 30 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा बल्कि साथ में उसे एक मैच से बैन भी किया जाएगा।