IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए मैच के दौरान डग आउट से एक मजेदार दृश्य देखने को मिला था। अपनी बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे डेविड मिलर को राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी के दौरान डगआउट से क्रिकेट गेंद से करतब दिखाते हुए देखा गया था।
छठे ओवर की शुरुआत में जब कैमरा डग आउट में बैठे डेविड मिलर की तरफ गया तब उन्होंने मन मोह लेने वाला करतब दिखाया था। डेविड मिलर के हाथों में 3 क्रिकेट गेंदें थी जिसके साथ वह जगलिंग कर रहे थे। लेकिन मिलर के जगलिंग वीडियो में गौर करने वाली बात यह थी कि जब उन्होंने जगलिंग बंद की थी तब उनके हाथ में 2 ही गेंद नजर आ रही थी।
— D (@reddyyyyyyyyyy) April 24, 2021
डेविड मिलर के हाथों का यह जादू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं अगर मैच की बात करें तो डेविड मिलर ने केकेआर के खिलाफ नाबाद 24 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका अदा की थी।