आईपीएल के 32 वें मुकाबले में एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब पंजाब किंग्स की टीम आखिरी 12 गेंदों में 8 रन नहीं बना पाई और राजस्थान के हाथों मैच 2 रनों से हार गई।
186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद ही शानदार रही थी और उनके ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और कप्तान केएल राहुल के बीच 11.5 ओवरों में ही 120 रनों की साझेदारी हो गई थी लेकिन इसके बावजूद पंजाब के हाथों से सब निकल गया।
इसी के साथ कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया। राहुल और मयंक ने आईपीएल के इतिहास में कुल 4 बार ओपनिंग करते हुए शतकीय साझेदारी की है और उन्हें चारों बार हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मुकाबले से पहले उन्होंने इसी सीजन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 122 रनों की साझेदारी की थी जिसमें उन्हें हार नसीब हुई थी।