IPL 2021, MI vs CSK: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के दौरान मैदान पर क्रुणाल पांड्या द्वारा खराब फील्डिंग देखने को मिली थी।
क्रुणाल पांड्या की गेंदबाजी पर जब भी कोई फील्डर मिस फील्ड करता है तो अक्सर उन्हें गुस्से में देखा गया है। क्रुणाल पांड्या को हाल के दिनों में अपने टीम के साथियों के साथ कई बार खराब बर्ताव करते हुए देखा गया है ऐसे में जब खुद उनसे एक आसान सी गेंद नहीं पकड़ी गई तो गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी उनसे खासा नाराज दिखे।
यह वाक्या पारी के 6वें ओवर के दौरान हुआ था। बोल्ट की गेंद पर मोईन अली ने ताबड़तोड़ फ्लिक शॉट खेला। बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे क्रुणाल पांड्या इस गेंद को आसानी से रोक सकते थे लेकिन गेंद को जज करने में उनसे गलती हो गई और गेंद बांउड्री लाइन के पार चली गई।
— Aditya Das (@lodulalit001) May 1, 2021