मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेले गए मैच में एक दिलचस्प वाक्या हुआ था। 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस ने नीशम की गेंद पर ऑनसाइ़ड की दिशा में करारा शॉट खेला। शॉट मारते ही डु प्लेसिस दो रन के लिए दौड़ पड़े थे। बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे हार्दिक पांड्या ने गेंद को कलेक्ट करते ही विकेटकीपर की दिशा में गेंद को फेंक दिया।
अब यहां पर शुरू हुआ रन आउट विवाद क्विंटन डी कॉक ने फाफ डु प्लेसिस के विकेट पर पहुंचने से पहले गिल्लियां तो उड़ा दीं लेकिन इस दौरान उनके हाथ में गेंद नहीं थी। करीबी मामला होने के चलते थर्ड अंपायर को फैसला सुनाना था। थर्ड अंपायर ने काफी देर तक रिप्ले देखा।
— Aditya Das (@lodulalit001) May 1, 2021
क्विंटन डी कॉक के दस्तानों से लगकर एक गिल्ली गिर गई थी लेकिन दूसरी गिल्ली स्टंप पर ही टिकी थी ऐसे में थर्ड अंपयार को फैसला सुनाने में काफी दिक्कत हुई। एक पल के लिए थर्ड अंपायर से गलती हो गई थी और उन्होंने बल्लेबाज को आउट करार दे दिया था। लेकिन कुछ ही पल में थर्ड अंपयार को अपनी गलती का एहसास हुआ और दोबारा उन्होंने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाते हुए नॉटआउट का फैसला सुनाया।
— Aditya Das (@lodulalit001) May 1, 2021