Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: ऑस्ट्रेलिया का पूरा खेमा जाएगा यूएई, लेकिन 5000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी पर सस्पेंस

यूएई में आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से होगा। बीसीसीआई ने पहले से ही इस टूर्नामेंट के लिए सभी नियमों को जारी कर दिया है। हालांकि इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के फैंस

Shubham Shah
By Shubham Shah August 10, 2021 • 14:45 PM
IPL 2021 Most Australia cricketers confirm availability for second leg uncertainty around David Warn
IPL 2021 Most Australia cricketers confirm availability for second leg uncertainty around David Warn (Image Source: Google)
Advertisement

यूएई में आईपीएल के 14वें सीजन के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से होगा। बीसीसीआई ने पहले से ही इस टूर्नामेंट के लिए सभी नियमों को जारी कर दिया है।

हालांकि इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के फैंस के लिए एक बुरी खबर आ सकती है। खबरों की माने तो ऑस्ट्रेलिया के लगभग सभी खिलाड़ी यूएई में आईपीएल के लिए मौजूद रहेंगे लेकिन टीम के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर अभी भी संशय बना हुआ है। बता दें कि डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास में बतौर विदेशी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उनके नाम आईपीएल में 5447 रन दर्ज है।

Trending


बता दें कि वॉर्नर को आईपीएल के बीच से ही कप्तानी से हटा दिया गया था। उनकी जगह केन विलियमसन को कप्तान की जिम्मेदारी दी गई।

वॉर्नर के अलावा पैट कमिंस भी दूसरे चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से नहीं खेलेंगे। गौरतलब है कि उनकी पत्नी तब अपने पहले बच्चे जन्म देंगी और ऐसे में पैट कमिंस केकेआर की टीम के साथ नहीं होंगे।

टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस ने कहा है कि वो आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मौजूद रहेंगे। दोनों ही खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

यूएई में पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम के साथ होगा।
 


Cricket Scorecard

Advertisement