चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने शुक्रवार को सीएसके के लिए अपना 200वां मैच खेला। पंजाब किंग्स के खिलाफ धोनी ने यह मुकाम हासिल किया है। मैच के बाद जब उनसे इस उपलब्धि को लेकर सवाल पूछा गया तो फिर उन्होंने इसका बड़े ही मजेदार ढंग से जवाब दिया।
मैच के बाद धोनी से पूछा गया एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने पर आपको कैसा लग रहा है। इस सवाल का जवाब देते हुए धोनी ने हंसते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि मैं काफी बूढ़ा हो गया हूं। यह एक लंबी यात्रा रही है। इस दौरान हमनें अलग-अलग परिस्थितियां और देश में खेला यह एक बेहद खास यात्रा रही। हम भारत में खेले, दक्षिण अफ्रीका में खेले, यूएई में भी खेले।'
बता दें कि सीएसके के कप्तान एम एस धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सीएसके के लिए 176 मैचों में शिरकत की है। इसके अलावा चैंपियंस लीग टी20 (CLT20) टूर्नामेंट में भी धोनी ने 24 मैचों में चैन्नई सुपर किंग्स टीम का प्रतिनिधित्व किया है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार आईपीएल जीतने में कामयाबी पाई है।