IPL 2021 Phase 2 - CSK CEO says UAE flight ban creating issues for us, logistics planning taking hit (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत यूएई में 19 सितंबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। हालांकि इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और कुछ अन्य आईपीएल फ्रेंचाइजीयों के लिए एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है।
दरअसल यूएई की सरकार ने भारत की ओर से यूएई जाने वाली फ्लाइट पर लगे बैन को और आगे बढ़ा दिया है। अब कोई भी टीम 21 जुलाई तक अरब देश के लिए उड़ान नहीं भर सकती। इसके अलावा न तो उन्हें आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मिलने वाली किसी अन्य सुविधा का प्रबंध पहले से कर पाएंगे।
गौरतलब है कि सितंबर-अक्टूबर के महीने में ना सिर्फ आईपीएल बल्कि कई और टूर्नामेंट और सीरीज यूएई के मैदानों पर खेली जानी है जिसमें आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप सबसे बड़ा है।