आईपीएल का 14वां सीजन 4 मई को कई टीमों के बायोबबल में कोरोना प्रवेश के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि बाद में बीसीसीआई ने यूएई सरकार और वहां के क्रिकेट मैनेजमेंट से बात कर आईपीएल का दूसरा चरण वहीं कराने के लिए प्रस्ताव डाला और बाद में यह फैसला हुआ कि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच 19 सितंबर से यूएई में ही खेले जाएंगे।
हालांकि एक और बड़ी समस्या यह है कि टी-20 वर्ल्ड कप और इंटरनेशनल मैचों के कार्यक्रम के कारण कई बड़े देशों के खिलाड़ियों ने दूसरे चरण में हिस्सा लेने से मना कर दिया है।
इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशी की खबर आई है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने सभी खिलाड़ियों को आईपीएल के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए अनुमति दे दी है। सूत्रों की माने तो बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड सहित इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से भी उनके खिलाड़ियों की उपस्थिति के बारे में जानने के लिए बातचीत कर रही है।