IPL 2021 Play Ravindra Jadeja as a pure batter and leave out Suresh Raina, Says Sanjay Manjrekar (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फिलहाल शानदार प्रदर्शन कर रही है। 14 अंकों के साथ चेन्नई की टीम अभी दूसरे स्थान पर है।
हालांकि टीम के लिए अभी भी टीम की बल्लेबाजी के स्तंभ कहे जाने वाले सुरेश रैना का प्रदर्शन चिंता का कारण है। पिछले मैचों में रैना ने कुछ अच्छे शॉट लगाकर टीम को जीत जरूर दिलाई लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि वो इस फॉर्म को कब तक बरकरार रख पाते हैं।
इस बीच भारत के मशहूर कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा है कि रैना और रायडू दोनों ही फॉर्म में नहीं चल रहे हैं लेकिन कही ना कही सुरेश का प्रदर्शन रायडू से भी खराब है।