9 विदेशी खिलाड़ी IPL 2021 से हुए बाहर, 37.50 करोड़ के ये गेंदबाज नहीं खेलेंगे दूसरा हाफ
यूएई में 19 सितंबर से होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे हाफ से कई विदेशी खिलाड़ी बाहर हुए हैं। कुछ खिलाड़ी चोट के कारण और कई निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट के बाकी बचे 31 मुकाबलों में नहीं
यूएई में 19 सितंबर से होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे हाफ से कई विदेशी खिलाड़ी बाहर हुए हैं। कुछ खिलाड़ी चोट के कारण और कई निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट के बाकी बचे 31 मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार (26 अगस्त) को प्रैस रिलीज जारी कर उन खिलाड़ियों के बारे में जानकारी दी, जो दूसरे हाफ में नहीं खेल पाएंगे। साथ ही यह भी बताया है कि उन खिलाड़ियों की जगह टीमों ने किसे चुना है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
Trending
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे ज्यादा 4 विदेशी खिलाड़ी दूसरे हाफ से बाहर हुए हैं। एडम जाम्पा,केन रिचर्जसन, फिन एलेन और स्कॉट कुगेलाइन दूसरे हाफ में नहीं खेलेंगे।
आरसीबी ने जाम्पा की जगह वानिंदु हसरंगा, डेनियल सेम्स की जगह दुष्मंथा चमीरा, रिचर्डसन की जगह जॉर्ज गार्टन और एलेन की जगह टिम डेविड को चुना है।
पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ अनफिट होने के कारण पंजाब किंग्स के लिए दूसरे हाफ में नहीं खेल पाएंगे। पंजाब ने नीलामी में रिचर्डसन को 14 करोड़ औऱ मेरेडिथ को 8 करोड़ की भारी-भरकम रकम में खरीदा था।
पंजाब ने मेरेडिथ की जगह के नाथन एलिस और रिचर्डसन की जगह आदिल रशीद को चुना है।
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट के काऱण 2021 में क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। राजस्थान रॉयल्स ने उनकी जगह ग्लेन फिलिप्स को जगह दी है। वहीं एंड्रयू टाई की जगह दुनिया के नंबर 1 टी-20 गेंदबाज तबरेज शम्सी को टीम में शामिल किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
तेज गेंदबाज पैट कमिंस केकेआर के लिए दूसरे हाफ में नहीं खेल पाएंगे। जिन्हें पिछले सीजन फ्रेंचाइजी ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। कमिंस की जगह कोलकाता ने टिम साउदी को टीम में शामिल किया है, जो 2019 में आखिरी बार इस टूर्नामेंट में खेले थे।