कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 21 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में मिली 18 रनों की तीज के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के पॉइंट्स टेबल में उलटफेर किया है। चार मैच में यह चेन्नई की तीसरी जीत है और 6 पॉइंट्स हो गए हैं। इसके साथ ही धोनी सेना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गई है।
वहीं इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता की टीम की चार मैच में यह तीसरी हार है। 2 पॉइंट्स के साथ कोलकाता की टीम छठे नंबर पर है। चार मैच में तीन हार के साथ ही पंजाब किंग्स सबसे नीचे आठवें नंबर पर है।
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 95) और ऋतुराज गायकवाड़ (64) की शानदार पारियों से 3 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता 19.1 ओवरों में 202 रनों पर ऑलआउट हो गई। केकेआर के लिए पैट कमिंस (नाबाद 66) और आंद्रे रसेल (54) ने तूफानी अर्धशतक जड़े।