IPL 2021, CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद की टीम को हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान सीएसके के स्टार खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग से भी फैंस का दिल जीत लिया।
हैदराबाद की पारी के 18वें ओवर के दौरान मनीष पांडे (Manish Pandey) ने लुंगी एनगिडी की गेंद पर शानदार शॉट खेला। मनीष पांडे का शॉट देखकर ऐसा लगा कि गेंद आसानी से बाउंड्री लाइन पार कर जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फाफ डु प्लेसिस ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपक लिया।
फाफ डु प्लेसिस के कैच पकड़ने के बाद बाउंड्री लाइन पर ही फील्डिंग कर रहे रवींद्र जडेजा तक हैरान रह गए थे। जडेजा खुशी से फूले नहीं समाए और फाफ डु प्लेसिस के पास जाकर उन्हें अपनी गोद में उठा लिया। जडेजा के इस रिएक्शन को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।
— Aditya Das (@lodulalit001) April 28, 2021