IPL 2021 RR skipper Samson fined for slow over-rate (Image Source: Google)
आईपीएल के 32 वें मुकाबले में एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब पंजाब किंग्स की टीम आखिरी 12 गेंदों में 8 रन नहीं बना पाई और राजस्थान के हाथों मैच 2 रनों से हार गई।
हालांकि इस मैच में रोमांचक जीत के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को एक बड़ा झटका लगा है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पर पंजाब के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगा है।
मैच अधिकारियों के अनुसार राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सीजन में पहली बार ये गलती की और धीमी ओवर गति के लिए संजू को 12 लाख चुकाने होंगे। संजू कोशिश करेंगे इस सीजन में उनकी टीम से ये गलती अब दोबारा न हो वरना सजा और बढ़ सकती है और हो सकता है कि उन्हें एक मैच से बाहर होना पड़े।