Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: क्रिस मॉरिस ने कमाई इज़्ज़त, संजू सैमसन को अब होगा स्ट्राइक ना देने का पछतावा

RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल्स की टीम ने तीन विकेट से मैच जीत लिया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma April 16, 2021 • 04:26 AM
Cricket Image for Ipl 2021 Rr Vs Dc Chris Morris Guide Rajasthan Royals To Three Wicket Win Over Del
Cricket Image for Ipl 2021 Rr Vs Dc Chris Morris Guide Rajasthan Royals To Three Wicket Win Over Del (IPL 2021)
Advertisement

RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल्स की टीम ने तीन विकेट से मैच जीत लिया है। 42 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच को जीत सकती है। रॉयल्स के लिए डेविड मिलर ने शानदार पारी खेली लेकिन असली खेल क्रिस मॉरिस ने खेला।

आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी ने साबित कर दिया कि राजस्थान रॉयल्स द्वारा 16 करोड़ से भी ज्यादा की रकम देकर उन्हें टीम में शामिल करना घाटे का सौदा नहीं है। मॉरिस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 36 रन ठोक डाले और टीम को जीत दिला दी।

Trending


16वें ओवर में डेविड मिलर के आउट हो जाने के बाद मॉरिस ने जिस रंग में बल्लेबाजी की उसको देखकर शायद अब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को पहले मैच में खुद के द्वारा की गई गलती पर पछतावा हो रहा होगा। संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में अंतिम गेंद पर सिंगल ना लेकर खुद स्ट्राइक लेने का फैसला किया था।

हालांकि उस समय मॉरिस के चेहरे के भाव इस बात को बया करते थे कि अगर सैमसन उन्हें स्ट्राइक देते तो फिर वह मैच जीता सकते थे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में मॉरिस ने आठवें नंबर पर जिस तरह की बल्लेबाजी की उसने सभी का दिल जीत लिया है। वहीं इस मैच में जयदेव उनादकट ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया है।


Cricket Scorecard

Advertisement