IPL 2021: चैन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन की टीम ने धोनी की सेना को 7 विकेट से हरा दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट खोकर 17.3 ओवर में ही 190 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ जिसके बाद कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे।
16.2 ओवर में सीएसके के तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने गेंद की पकड़ खो दी और बल्लेबाज के पास जाने के बजाए गेंद आसमान में चली गई। इस मून बॉल को देखकर राजस्थान के ग्लेन फिलिप्स, पूरे जोश में नजर आए और मस्ती भरे अंदाज में गेंद को मारने के लिए उसके पीछे दौड़ते हुए दिखे। ग्लेन फिलिप्स गेंद का पीछा करते-करते विकेट के पीछे काफी दूर निकल चुके थे।
लेकिन गेंद फिर भी उनके पकड़ में नहीं आई और अंत में एमएस धोनी के पास चली गई। इसके बाद अंपायर ने नो-बॉल और एक फ्री हिट का संकेत दिया। फिलिप्स, किसी भी डिलीवरी को बर्बाद करने के मूड में नहीं थे, मूनबॉल को हिट करने के लिए दौड़ने वाले फिलिप्स ने फ्री हिट पर दमदरा चौका जड़ा था।
— Jabjabavas (@jabjabavas) October 2, 2021