IPL 2021 Shahrukh Khan seeks apologies after KKR lost the close encounter against Mumbai Indians (Image Source: Google)
आईपीएल के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने केकेआर को एक करीबी मुकाबले में 10 रनों से हरा दिया।
इस मैच में केकेआर एक समय जीत के बेहद करीब थी और ऐसा लग रहा था उनके लिए जीत मात्र औपचारिकता है लेकिन आखिरी 3 ओवरों में कुछ ऐसा हुआ जिससे पूरा खेल बदल गया।
केकेआर की इस करीबी हार के बाद टीम के मालिक शाहरुख खान टीम के खिलाड़ियों से थोड़े नाराज दिखे और उन्होंने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वो ऐसे प्रदर्शन से खुश नहीं है और वो फैंस से इसके लिए माफी मांगना चाहते हैं।