IPL 2021: अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने एकबार फिर अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। शानदार फॉर्म में गेंदबाजी कर रहे शार्दुल ठाकुर ने अपनी रफ्तार के जाल में केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल को फंसाया।
आंद्रे रसेल जो लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं वह अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में शार्दुल ठाकुर के सामने पूरी तरह से बेबस दिखे और क्लीन बोल्ड हो गए। 17वें ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छ्क्का मारने के चक्कर में आंद्रे रसेल अपनी टीम को बीच मंझदार में छोड़ कर चले गए।
आंद्रे रसेल ने आउट होने से पहले 15 गेंदो पर 20 रन बनाए थे। आउट होने के बाद आंद्रे रसेल के चेहरे पर निराशा साफ देखी गई वहीं मैदान पर मौजूद स्क्रीन पर LORD शार्दुल लिख गया। बता दें कि केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक सीएसके की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं।
Thakur gets Russell the muscle@ok_pk__ @CSKFansArmy @TrendsDhoni @ChennaiIPL #CSKvsKKR pic.twitter.com/I6hxwTC3wa
— Gowtham Raj (@Gowthamkavi01) September 26, 2021