आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। स्पोर्ट्स टुडे के अनुसार श्रेयस अय्यर जिन्हें कंधे में चोट के चलते आईपीएल 2021 के शुरुआती मुकाबलों से बाहर होना पड़ा था अगर वह रिक्वर हो जाते हैं तो फिर बाकी बचे 31 मुकाबलों में वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में दिल्ली की टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तान बनाया था। ऋषभ पंत ने शानदार कप्तानी की जिसके चलते दिल्ली की टीम 8 मैचों में 6 जीत के साथ अंकतालिका में टॉप पर काबिज है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम के 12 अंक हैं। फिलहाल इस खबर को लेकर किसी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है।
सर्जरी के बाद मैदान पर दोबारा वापस लौटने में अय्यर को तीन से चार महीने का वक्त लगना था जो कि जल्द ही पूरा होने वाला है। मालूम हो कि आईपीएल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रैस रिलीज जारी करते हुए इसे शिफ्ट करने की जानकारी दी है। बोर्ड ने कहा है कि सितंबर-अक्टूबर के आसपास भारत में मॉनसून के चलते बाकी बचे 31 मुकाबलों को यूएई में आयोजित कराने का फैसला किया है।
Shreyas Iyer will be the captain of the Delhi Capitals if he is fit to play the IPL 2021 in UAE. (Source - Sports Today)
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 29, 2021