IPL 2021, SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या देखने को मिला था। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट गेंद को रोकने के चक्कर में बीच मैदान पर गिर जाते हैं लेकिन वह जिस तरह से गेंद के पीछे भागकर उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं वह काफी फनी था।
हुआ यूं कि हैदराबाद की पारी के पांचवें ओवर में क्रुणाल पांड्या की गेंदबाजी पर डेविड वॉर्नर ने एक शानदार शॉट खेला और मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे ट्रेंट बोल्ट गेंद को रोकने के लिए पीछे भागे और उनका बैलेंस बिगड़ गया। बोल्ट जिस तरह से मैदान पर गिरे उसे देखकर ऐसा लगा कि मानो वह स्विमिंग करने की कोशिश कर रहे हों।
यह काफी फनी था और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी जिमी नीशम ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। ट्रेंट बोल्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स जमकर इसे शेयर कर रहे हैं।
Everyone send me their best GIF of Boulty falling over in the field tonight please@mipaltan
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) April 17, 2021