IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में मैदान पर थ्रिलर मुकाबला देखने को मिला था। आरसीबी ने अंतिम गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराने में कामयाबी पाई थी। इस मैच के हीरो रहे थे केएस भरत जिन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।
ड्रेसिंग रूम में भरत को और विराट कोहली के बीच बातचीत हुई। केएस भरत ने विराट कोहली से कहा, 'मैं इंतजार कर रहा था' जिसपर विराट कोहली बोले-'फुल बॉल का?' केएस भरत ने कहा-'मिडऑफ के ऊपर से मारने के लिए मैं देख रहा था।' जिसपर विराट बोले-'गेंदबाज के हाथ से गेंद स्लिप हो गई थी अगर नॉर्मल पेस से गेंद आती तो हो सकता था ऐसा। जिस हिसाब से तुमने गेंद को मारा था उसे देखकर ही लगा था कि लंबा जाएगा।'
कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के जल्दी आउट हो जाने के बाद श्रीकर भरत ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर आरसीबी की पारी को संभालने का काम किया था। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। आरसीबी को 165 रनों का लक्ष्य मिला था।
RCB v DC: Dressing Room Chat
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 9, 2021
A last ball thriller courtesy KS Bharath, and a happy dressing room. The team was all smiles after last night’s win against table toppers DC.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/NhblCIHWmy