Advertisement
Advertisement
Advertisement

डेल स्टेन ने बताया RCB के अगले कप्तान का नाम, साल 2016 में रह चुका है टीम का हिस्सा

भारत के कप्तान विराट कोहली ने पहले भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने की बात की उसके बाद उन्होंने कुछ दिनों बाद ही यह भी ऐलान कर दिया कि वो इस सीजन के बाद

Shubham Shah
By Shubham Shah September 26, 2021 • 08:46 AM
IPL 2021 Steyn picks player to captain RCB after Kohli
IPL 2021 Steyn picks player to captain RCB after Kohli (Image Source: Google)
Advertisement

भारत के कप्तान विराट कोहली ने पहले भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने की बात की उसके बाद उन्होंने कुछ दिनों बाद ही यह भी ऐलान कर दिया कि वो इस सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी नहीं करेंगे।

इसी बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने आरसीबी के अगले कप्तान को लेकर एक खिलाड़ी का चुनाव किया है। स्टेन ने जिस खिलाड़ी को चुना है वो कोई और नहीं बल्कि भारत के शानदार बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के बल्लेबाज केएल राहुल है।

Trending


ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए केएल राहुल ने कहा," अगर आरसीबी एक लंबे समय तक के लिए कप्तान को देख रही है तो वो किसी अपने ही जान पहचान वाले खिलाड़ी को ढूंढ रहें होंगे। मेरे दिमाग में जो नाम चल रहा है वो पहले बैंगलोर के लिए खेल चुका है। वो केएल राहुल है। मुझे ऐसा लग रहा है कि अगले साल ऑक्शन में वो फिर से आरसीबी की टीम के साथ जुड़ जाएंगे।"

बता दें कि केएल राहुल पंजाब किंग्स में जाने से पहले और उस टीम के कप्तान बनने से पहले आरसीबी की टीम में शामिल थे। साल 2016 में आरसीबी में रहने के बाद 2017 में वो इंजरी के कारण आईपीएल में नहीं खेल सके और उसके बाद 2018 में आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया। उस साल की नीलामी में पंजाब ने उन्हें 11 करोड़ में खरीदा था। साल 2020 में जब आर अश्विन ने पंजाब को छोड़ा तब अश्विन टीम के कप्तान बन गए।

हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब की टीम केएल राहुल को छोड़ती है या नहीं। साथ ही ये भी की क्या आरसीबी फिर से एक बार एबी डी विलियर्स जैसे अनुभवी के पास कप्तानी के लिए जाएगी या फिर वो दिल्ली और राजस्थान जैसी टीमों की तरह कोई नया चेहरा ढूंढेंगे।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

स्टेन ने डी विलियर्स के बारे में बात करते हुए कहा कि वो अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं और आरसीबी को उन्हें कप्तान के तौर पर नहीं चुनना चाहिए।


Cricket Scorecard

Advertisement