भारत के कप्तान विराट कोहली ने पहले भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने की बात की उसके बाद उन्होंने कुछ दिनों बाद ही यह भी ऐलान कर दिया कि वो इस सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी नहीं करेंगे।
इसी बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने आरसीबी के अगले कप्तान को लेकर एक खिलाड़ी का चुनाव किया है। स्टेन ने जिस खिलाड़ी को चुना है वो कोई और नहीं बल्कि भारत के शानदार बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के बल्लेबाज केएल राहुल है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए केएल राहुल ने कहा," अगर आरसीबी एक लंबे समय तक के लिए कप्तान को देख रही है तो वो किसी अपने ही जान पहचान वाले खिलाड़ी को ढूंढ रहें होंगे। मेरे दिमाग में जो नाम चल रहा है वो पहले बैंगलोर के लिए खेल चुका है। वो केएल राहुल है। मुझे ऐसा लग रहा है कि अगले साल ऑक्शन में वो फिर से आरसीबी की टीम के साथ जुड़ जाएंगे।"