Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: सुरेश रैना बने फुटबॉलर, उबाऊ मैच में अपने करतब से फूंकी जान

IPL 2021, SRH vs CSK: चैन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में मैदान पर ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिला। मैच उबाऊ था लेकिन सुरेश रैना की फुटबॉल स्किल आपको खुश कर देगी।

Advertisement
Cricket Image for Ipl 2021 Suresh Raina Shows Off His Football Skills Watch Video
Cricket Image for Ipl 2021 Suresh Raina Shows Off His Football Skills Watch Video (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 30, 2021 • 10:11 PM

IPL 2021, SRH vs CSK: चैन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में मैदान पर ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिला। आईपीएल सीजन 2021 के बाकी मैचों की तरह इस बार भी हैदराबाद के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए और पूरे मैच को उबाऊ बनाए रखा। हालांकि, मैच के दौरान सुरेश रैना ने अपनी स्किल जरूर दिखाई।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 30, 2021 • 10:11 PM

सुरेश रैना ने बल्ले और गेंद से नहीं बल्कि अपने फुटबॉल कौशल से फैंस का ध्यान खींचा है। यह घटना हैदराबाद की बल्लेबाजी के दूसरे ओवर के दौरान देखने को मिली जब सुरेश रैना ने गेंद को अपने हाथ से नहीं बल्कि पैर से पकड़कर हवा में उछाला और कैच लपक लिया। रैना की फुटबॉल स्किल्स काफी मजेदार थी।

Trending

एक पल के लिए सुरेश रैना के पास में खड़े मोईन अली को लगा कि रैना गेंद हाथ से पकड़कर उन्हें देने वाले हैं। लेकिन यह सबकुच मोईन अली के लिए भी काफी हैरानी भरा था। फिलहाल इस वीडियो क्लिप को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि चैन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में शीर्ष पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में सबसे नीचे है। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

खेल की बात करें तो सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। SRH ने 20 ओवर के अपने आवंटित कोटे में 134/7 पोस्ट किया। राशिद खान ने 13 गेंदों में 2 चौकों सहित 17 रन बनाए। ड्वेन ब्रावो ने 2 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन दिए।

Advertisement

Advertisement