IPL 2021, SRH vs CSK: चैन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में मैदान पर ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिला। आईपीएल सीजन 2021 के बाकी मैचों की तरह इस बार भी हैदराबाद के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए और पूरे मैच को उबाऊ बनाए रखा। हालांकि, मैच के दौरान सुरेश रैना ने अपनी स्किल जरूर दिखाई।
सुरेश रैना ने बल्ले और गेंद से नहीं बल्कि अपने फुटबॉल कौशल से फैंस का ध्यान खींचा है। यह घटना हैदराबाद की बल्लेबाजी के दूसरे ओवर के दौरान देखने को मिली जब सुरेश रैना ने गेंद को अपने हाथ से नहीं बल्कि पैर से पकड़कर हवा में उछाला और कैच लपक लिया। रैना की फुटबॉल स्किल्स काफी मजेदार थी।
एक पल के लिए सुरेश रैना के पास में खड़े मोईन अली को लगा कि रैना गेंद हाथ से पकड़कर उन्हें देने वाले हैं। लेकिन यह सबकुच मोईन अली के लिए भी काफी हैरानी भरा था। फिलहाल इस वीडियो क्लिप को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि चैन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में शीर्ष पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में सबसे नीचे है।
Rainapic.twitter.com/Qq03yOX86g#IPL2021 #VIVOIPL #IPL #CSKvsSRH
— rana_shahroz06 (@Shahroz06) September 30, 2021