IPL 2021 CSK vs MI: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैदान पर हमेशा से ही जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है। दोनों ही टीमें आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक हैं। ऐसे में इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों से विपक्षी टीम को लेकर सवाल पूछा गया जिसपर दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने दिलचस्प जवाब दिया है।
मुंबई के खिलाड़ियों जिसमें राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव ट्रेंट बोल्ट शामिल थे उनसे पूछा गया कि सीएसके का नाम सुनते ही सबसे पहले आपके दिमाग में क्या ख्याल आता है। राहुल चाहर ने कहा, 'सबसे पहले एम एस धोनी का नाम आता है।' वहीं ट्रेंट बोल्ट ने स्टीफन फ्लेमिंग का नाम लिया।
इन जवाबों में सबसे ज्यादा मजेदार जवाब सुर्यकुमार यादव का था। सूर्यकुमार यादव ने पास में ही बल्लेबाजी कर रहे कीरोन पोलार्ड को बुलाया और कहा सीएसके का नाम सुनते ही मेरे दिमाग में कीरोन पोलार्ड आता है। कीरोन पोलार्ड ही वो शख्स थे जिन्होंने सीएसके के हाथों से जीत छिनी थी पोलार्ड ने 34 गेंदों पर 6 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 87 रन की नाबाद पारी खेली थी।