Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL की हर टीम से एक खिलाड़ी जो पूरे सीजन में रह सकते हैं प्लेइंग XI से बाहर

आईपीएल 2021 की शुरूआत 10 अप्रैल के आसपास होगी। दुनिया की इस बड़ी टी-20 लीग के लिए 18 फरवरी को पहले ही खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है और इस दौरान हर टीम में कुछ नए चेहरे शामिल हुए है।

Shubham Shah
By Shubham Shah February 27, 2021 • 18:17 PM
Advertisement

टिम सिफर्ट (कोलकाता नाइट राइडर्स)

केकेआर ने न्यूजीलैंड के इस विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज को आईपीएल 2021 के रिटेन किया है। पिछले साल इस बल्लेबाज को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। और इस बार भी लगता है कि दिनेश कार्तिक की मौजूदगी में शायद ही इस बल्लेबाज को मौका मिले। इस बार इनकी लिए संभावना और भी कम है क्योंकि केकेआर ने इस बार शाकिब अल हसन और बेन कटिंग के रूप में दो और विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है।

Trending


मुजीब उर रहमान (सनराइजर्स हैदराबाद)

डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम में पहले से ही राशिद खान और मोहम्मद नबी के रूप में दो विदेशी स्पिनर है जिसके कारण रहमान को मौका मिलना और भी मुश्किल है। इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों में जैसन होल्डर और केन विलियमसन के भी शामिल है जिसे टीम मैनेजमेंट पहले मौका देगी।

फैबियन ऐलेन (पंजाब इलेवन)

वेस्टइंडीज का यह बल्लेबाजी ऑलराउंडर पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल था जहां उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार भी पंजाब किंग्स की टीम में इन्हें मौका मिलना बेहद मुश्किल है। एक मैच में 4 ही विदेशी खेल सकते हैं और पंजाब में पहले ही गेल, पूरऩ, डेविड मलान और मेरेडिथ के रूप कई विदेशी खिलाड़ी है।

केएस भरत(आरसीबी)

इस विकेटकीपर बल्लेबाज को विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने 20 लाख रूपए में खरीदा। इससे पहले यह खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल था जहां इसे प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिला। आरसीबी के टीम में भी शायद इस खिलाड़ी को पूरे सीजन बैठना पड़े। विराट की टीम में पहले से ही एबी डी विलियर्स के रूप में एक बड़ा नाम है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के जोश फिलीप भी बीबीएल में शानदार फॉर्म लेकर आ रहे है।


  



Cricket Scorecard

Advertisement