आईपीएल 2021 की शुरूआत 10 अप्रैल के आसपास होगी। दुनिया की इस बड़ी टी-20 लीग के लिए 18 फरवरी को पहले ही खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है और इस दौरान हर टीम में कुछ नए चेहरे शामिल हुए है। एक ओर जहां साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रीस मॉरिस पर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16 करोड़ 25 लाख की बड़ी बोली लगाई तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के रिले मेरेडिथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने। इस नीलामी में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को भी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 लाख रूपए में खरीदा।
लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि हर टीम में खिलाड़ियों की अधिक संख्या और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी इतने है कि कई टीम से कुछ खिलाड़ियों को पूरे सीजन बेंच पर ही बैठना पड़ता है।
आज एक नजर डालते है हर टीम से कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर जिन्हें इस सीजन शायद ही आईपीएल के किसी मैच में खेलने का मौका मिले।