इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बाकी बचे मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे। शनिवार (29 मई) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की स्पेशल जनरल मीटिंग में इसका फैसला लिया गया। आईपीएल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रैस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
बोर्ड ने कहा है कि सितंबर-अक्टूबर के आसपास भारत में मॉनसून के चलते बाकी बचे 31 मुकाबलों को यूएई में आयोजित कराने का फैसला किया है। बता दें कि भारत में मॉनसून का सीजन जून से अक्टूबर के शुरूआत तक रहता है।
इसके अलावा बीसीसीआई ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को भारत में ही आयोजित कराने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से और समय मांगने का फैसला किया है। वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर 1 जून को आईसीसी की बैठक होनी है,जहां बीसीसआई इस मुद्दे के उठा सकता है। बोर्ड को लगता है कि वह भारत में ही इसकी मेजबानी करने की सभी संभावनाएं तलाशेगा।