IPL 2021: उमरान मलिक सुर्खियों में हैं। जम्मू शहर के शहीदी चौक पर सब्ज़ी और फल बेचने वाले के लड़के ने आईपीएल में अपनी धारधार रफ्तार से धमाल मचा दिया। सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में 21 साल के उमरान मलिक ने एक के बाद एक कई गेंदे 150 kph की रफ्तार से फेंकी। वहीं एक गेंद तो उन्होंने 153 kph की फेंकी थी।
153kph आईपीएल 2021 की अब तक की सबसे तेज़ गेंद है। उमरान के इस प्रदर्शन के बाद उनके पिता फूले नहीं समा रहे हैं। एक जाने माने चैनल से बातचीत के दौरान उमरान के पिता अब्दुल मलिक ने कहा, 'ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। हम बहुत गरीब परिवार से हैं। मैं घर चलाने के लिए सब्ज़ियां और फल बेचता हूं। मेरे बेटे ने मेरा सिर ऊंचा किया है। यहां तक कि लेफ्टिनेंट गर्वनर साहब ने भी हमें बधाई दी है।'
इससे पहले जब उमरान मलिक ने केकेआर के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था तब उनकी कामयाबी का जश्न शहीदी चौक पर भी मनाया गया था। बता दें कि उमरान मलिक आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत तक सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम में बतौर नेट बॉलर शामिल थे। टी. नटराजन के कोविड पॉज़ीटिव होने के बाद उमरान को स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया था।
Consistently clicking 150+ km/h
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 6, 2021
.
.#IPL #IPL2021 #RCBvSRH #UmranMalik #JammuAndKashmir pic.twitter.com/JDAZIEMzty