Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मैं घर चलाने के लिए सब्ज़ियां और फल बेचता हूं, मेरे बेटे ने मेरा सिर ऊंचा किया'

IPL 2021: उमरान मलिक सुर्खियों में हैं। जम्मू शहर के शहीदी चौक पर सब्ज़ी और फल बेचने वाले के लड़के ने आईपीएल में अपनी धारधार रफ्तार से धमाल मचा दिया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 07, 2021 • 12:22 PM
Cricket Image for Ipl 2021 Umran Malik Father Got Emotional After Success Of His Son
Cricket Image for Ipl 2021 Umran Malik Father Got Emotional After Success Of His Son (Umran Malik (Image Source: Twitter))
Advertisement

IPL 2021: उमरान मलिक सुर्खियों में हैं। जम्मू शहर के शहीदी चौक पर सब्ज़ी और फल बेचने वाले के लड़के ने आईपीएल में अपनी धारधार रफ्तार से धमाल मचा दिया। सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में 21 साल के उमरान मलिक ने एक के बाद एक कई गेंदे 150 kph की रफ्तार से फेंकी। वहीं एक गेंद तो उन्होंने 153 kph की फेंकी थी।

153kph आईपीएल 2021 की अब तक की सबसे तेज़ गेंद है। उमरान के इस प्रदर्शन के बाद उनके पिता फूले नहीं समा रहे हैं। एक जाने माने चैनल से बातचीत के दौरान उमरान के पिता अब्दुल मलिक ने कहा, 'ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। हम बहुत गरीब परिवार से हैं। मैं घर चलाने के लिए सब्ज़ियां और फल बेचता हूं। मेरे बेटे ने मेरा सिर ऊंचा किया है। यहां तक कि लेफ्टिनेंट गर्वनर साहब ने भी हमें बधाई दी है।'

Trending


इससे पहले जब उमरान मलिक ने केकेआर के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था तब उनकी कामयाबी का जश्न शहीदी चौक पर भी मनाया गया था। बता दें कि उमरान मलिक आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत तक सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम में बतौर नेट बॉलर शामिल थे। टी. नटराजन के कोविड पॉज़ीटिव होने के बाद उमरान को स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया था।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल कुछ खास नहीं रहा और प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली वह पहली टीम बनी। लेकिन, उमरान मलिक के रूप में उन्हें एक हीरा मिला है यह बात हम कह सकते हैं। उमरान मलिक भारतीय डॉमेस्टिक सर्किट में सिर्फ एक T20 और एक लिस्ट A मैच खेला है।


Cricket Scorecard

Advertisement