IPL 2021: आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच चैन्नई के मैदान पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में विराट कोहली की टीम ने रोहित शर्मा की टीम को 2 विकेट से हराकर मैच को अपने नाम किया। हालांकि, आरसीबी के लिए यह मुकाबला इतना आसान नहीं रहा था और इस बात की शिकन टीम के कप्तान विराट कोहली के चेहरे पर देखने को मिली थी।
आखिरी ओवर में एबी डी विलियर्स के रनआउट होने के बाद एक पल के लिए मैच फंस गया था। आरसीबी को अंतिम दो गेंदों पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे और नए बल्लेबाज मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए थे। इस दौरान टीम के कप्तान विराट कोहली को डग आउट से ईशारा करते हुए देखा गया था।
विराट कोहली डग आउट में बैठकर बल्लेबाज से ईशारों ईशारों में दौड़ लगाने के लिए कह रहे थे। विराट के ईशारों को देखकर साफ पता चल रहा था कि वह चाहते थे कि कुछ भी हो लेकिन बल्लेबाज सिंगल जरूर दौड़ ले। विराट कोहली की बातों को बल्लेबाजी कर रहे सिराज और हर्षल पटेल ने बड़े ही ध्यान से सुना और गेंद खेलते ही रन दौड़ लिया।
Need 2 on 2! Scenes from Dugout_ @imVkohli just want to rush to Vamika by avoiding super over! #IPL2021 @RCBTweets @mipaltan @AnushkaSharma #RCBvsMI pic.twitter.com/Kf1cohpypl
— Manish sharma (@Manishs40698111) April 9, 2021