IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में रॉयल्स के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan sakariya) ने सभी का ध्यान खींचा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच में ही 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट लिया था। चेतन के लिए आईपीएल खेलना इतना आसान नहीं था और इस बात का जिक्र टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने किया है।
चेतन सकारिया के छोटे भाई ने इसी साल जनवरी में आत्महत्या की थी। सहवाग ने इस बात का जिक्र करते हुए काफी इमोशनल ट्वीट शेयर की है, जिसे पढ़कर किसी की भी आंखे नम हो सकती हैं। सहवाग ने सकारिया की मां का एक इंटरव्यू अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
सहवाग ने इस ट्वीट के साथ उसके कैप्शन में लिखा, 'चेतन के भाई ने कुछ महीने पहले आत्महत्या की थी। उनके परिवार वालों ने चेतन को 10 दिनों तक यह बात नहीं बताई थी क्योंकि वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहा था। क्रिकेट इन युवा क्रिकेटरों और इनके परिवार वालों के लिए काफी मायने रखता है। सही मायनों में आईपीएल सपनों को पूरा करता है और कुछ कहानियां तो एकदम ही असाधारण होती हैं।'
Chetan Sakariya's brother died of suicide few months ago,his parents didn't tell him for 10 days as he was playing the SMA trophy. What cricket means to these young men,their families .IPL is a true measure of the Indian dream & some stories of extraordinary gritGreat prospect pic.twitter.com/r0mISy9Asv
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 12, 2021