Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: KKR पर रोमांचक जीत के बाद Mumbai के कप्तान रोहित ने की इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में मिली जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की सराहना करते हुए कहा है कि सूर्यकुमार ने निडर होकर बल्लेबाजी की और हमें इसी तरह का प्रदर्शन

IANS News
By IANS News April 14, 2021 • 15:12 PM
IPL 2021 Yadav bats fearlessly, that's what we want, Says Rohit Sharma
IPL 2021 Yadav bats fearlessly, that's what we want, Says Rohit Sharma (Image Source: Google)
Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में मिली जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की सराहना करते हुए कहा है कि सूर्यकुमार ने निडर होकर बल्लेबाजी की और हमें इसी तरह का प्रदर्शन चाहिए।

रोहित ने कहा कि यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए थोड़ी चुनौतीपूर्ण है।

Trending


रोहित ने कहा, "सूर्यकुमार ने भारत के लिए खेलते हुए अपनी उसी फॉर्म को यहां भी बरकरार रखा है। जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो निडर रहते हैं। जब वह शॉट्स खेलते हैं और उन्हें नहीं लगता कि वह जोखिम उठा रहे हैं। हमें ऐसे खिलाड़ी की ही जरूरत है जो भयमुक्त होकर खेले।"

रोहित ने सूर्यकुमार के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की थी। सूर्यकुमार ने मैच में 36 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाए थे।

रोहित ने कहा, "यह आसान पिच नहीं थी। सेट बल्लेबाज को टिकने के लिए काफी देर पिच पर सम बिताने की जरूरत है। चेन्नई का ट्रेंड ऐसा है कि अगर कोई नया बल्लेबाज उतरा है तो उसके लिए पहली गेंद से चुनौती होती है।"


Cricket Scorecard

Advertisement