आईपीएल 2022 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 8 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही हार्दिक पांड्या की टीम एक बार फिर से पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंच गई है। वहीं, इस हार को देखकर ऐसा लग रहा है कि केकआर जीतना ही भूल गई है। आखिरी ओवर तक चले इस मैच में आंद्रे रसल पर ही केकेआर की उम्मीदें टिकी थीं लेकिन 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर रसल के आउट होते ही गुजरात जीत गया।
हालांकि, इस मैच में एक पल ऐसा भी आया जब लगा कि शायद ये मैच आखिरी ओवर तक जाएगा ही नहीं लेकिन एक नो बॉल ने केकेआर को मैच में जीवित कर दिया। जी हां, ये घटना 13वें ओवर में घटित हुई जब युवा यश दयाल ने आंद्रे रसल पर बाउंसर्स की बौछार कर दी और इस ओवर की चौथी गेंद पर दयाल ने ऐसा बाउंसर डाला जिस पर वो फंस गए और मोहम्मद शमी ने बाउंड्री पर आसान सा कैच पकड़ लिया।
गुजरात का पूरा खेमा खुश हो रहा था और यश दयाल भी खुशी और जोश से उछल रहे थे लेकिन अंपायर ने दयाल और गुजरात की खुशियों को गम में बदल दिया क्योंकि ये गेंद नो बॉल थी और रसल को जीवनदान मिल गया। नो बॉल के चलते रसल बच गए और फिर अगली दो गेंदों पर रसल ने दयाल पर बिल्कुल भी दया नहीं दिखाई और लगातार दो गगनचुंबी छक्के जड़ दिए।