Shahrukh Khan IPL: इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) होना है, जिसके लिए 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में बोली लगेगी। ऑक्शन टेबल पर बैठने वाली सभी 10 फ्रेंचाइजी की नज़रें मिडिल ऑर्डर के ऐसे बल्लेबाज़ की तलाश जरूर करेंगी जो ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के साथ मैच फिनिश करने का भी दम रखता हो। ऐसे में तमिलनाडु के बल्लेबाज़ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पर भी बड़ी बोली लग सकती है। यहीं वज़ह है कि आज हम आपको बताएंगे उन तीन फ्रेंचाइज़ी के बारे में जो इस खिलाड़ी को खरीदने की रेस में सबसे आगे नज़र आ सकती हैं।
शाहरुख खान ने पिछले सीज़न पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरह से खेलते हुए कुछ मैचों में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का नमुना दिखा दिया था, वहीं सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में लास्ट बॉल पर छक्का लगाकर अपनी टीम को चैंपियन बनाने वाले इस बल्लेबाज को पंजाब किंग्स ने रिटेन नहीं किया और अब इसका फायदा शाहरुख खान को मिल सकता है। 40 लाख के बेस प्राइज़ वाले इस खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगने की पूरी उम्मीद है।
रॉयर्ल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)