12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होने वाले आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 590 खिलाड़ी शामिल होंगी। सभी 10 टीमों को मिलाकर 217 स्लॉट बाकी हैं, ऐसे में ऑक्शन में रोमांच देखने को मिलेगा। जिसमें 229 खिलाड़ी (कैप्ड) वो हैं, जो अपने देश के लिए खेल चुके हैं, जबकि 354 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं यानी, जिन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। वहीं 7 खिलाड़ी ICC के एसोसिएटेड सदस्य देशों से हैं। इन खिलाड़ियों में 370 भारत के और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं।इसलिए इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऑक्शन में शामिल सभी खिलाड़ियों के नाम,रकम और बाकी सभी जानकारी देने वाले हैं।
IPL 2022 ऑक्शन प्लेयर्स लिस्ट
इस साल 20 जनवरी तक कुल 1214 खिलाड़ियों ने आईपीएल ऑक्शन के लिए अपने नाम भेजे थे, जिनमें से 803 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी थे। इन सभी खिलाड़ियों में से 270 कैप्ड खिलाड़ी थे, तो वहीं 903 अनकैप्ड प्लेयर्स थे। इन्हीं के साथ 41 असोसियेट प्लेयर्स ने भी नाम भेजे थे। हालांकि 1 फरवीर को इन खिलाड़ियों में से उन 590 खिलाड़ियों की सूचि का ऐलान हुआ जो अब 12 और 13 फरवरी को ऑक्शन टेबल पर होंगे। इस फाइनल लिस्ट में 228 कैप्ड और 355 अनकैप्ड खिलाड़ी है, साथ ही इस साल 7 असोसियेट नेशल के खिलाड़ियों पर भी बोली लगेगी।