'हाथ नहीं छोड़ना, साथ नहीं छोड़ना', अक्षर पटेल- ललित यादव की धुआंधार पार्टनरशिप का राज
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ अक्षर पटेल (Axar Patel) और ललित यादव (Lalit Yadav) ने दमदार पारी खेलते हुए टीम को लगभग हारे हुए मुकाबले में जीत दिलाई थी।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अक्षर पटेल (Axar Patel) और ललित यादव (Lalit Yadav) की दमदार बल्लेबाजी के दमपर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी। दिल्ली की टीम को मुंबई के खिलाफ 40 गेंद पर 74 रनों की दराकर थी और तब अक्षर पटेल और ललित यादव ने मिलकर टीम को जीत दिलाई थी। ललित यादव ने नाबाद 48 रन बनाए वहीं अक्षर पटेल ने 17 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली थी।
मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने आपस में बातचीत की और ललित यादव ने अक्षर पटेल से कहा, 'कल आपने मुझसे मैच से पहले मेरे रोल के बारे में बताया था। हमारा प्लान गेम को आखिर तक लेकर जाना था। हमने कहा था कि अगर हम साथ खेलते रहे तो फिर इस मुकाबले को जीत सकते हैं।'
Trending
अक्षर पटेल ने आगे कहा, 'इसलिए जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया तो आपने कहा -हाथ नहीं छोड़ना, साथ नहीं छोड़ना।' बता दें कि हाथ नहीं छोड़ना, साथ नहीं छोड़ना। फेमस फिल्म धूम 3 का डॉयलॉग है जो आमिर खान ने फिल्म के दौरान बोला था।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवरों में 177/5 का स्कोर बनयाा था। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस लक्ष्य को 6 विकेट खोकर 18.2 ओवर में ही हासिल कर लिया था। इस जीत के दिल्ली कैपिटल्स की टीम का आत्मविश्वास काफी ज्यादा बढ़ा होगा क्योंकि मुंबई के खिलाफ वो केवल 2 ओवरसीज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी थी।