आईपीएल 2022 के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 54 रन से हराकर दो अंक अपने खाते में जोड़ लिए हैं। इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम 4 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच में पंजाब के लिए जीत के हीरो रहे इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन, जिन्होंने पहले तो 32 गेंदों में 60 रनों की आतिशी पारी खेली और उसके बाद 2 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत पक्की की।
लिविंगस्टोन ने अपने दूसरे ओवर में एक के बाद एक दो विकेट लिए। पहले तो उन्होंने शिवम दूबे का काम तमाम किया और उसके बाद अगली ही गेंद यानि ड्वेन ब्रावो की पहली बॉल पर उन्हें पवेलियन भेजकर पंजाब की जीत पक्की कर दी। लिविंगस्टोन ने जिस तरह से ब्रावो का कैच पकड़ा उसने सभी को उनका मुरीद बना दिया।
15वें ओवर की आखिरी बॉल ब्रावो के बल्ले का किनारा लेते हुए लिविंगस्टोन के पास जा रही थी हालांकि, गेंद उनसे थोड़ी दूर थी और ऐसा लगा कि शायद वो ये कैच नहीं पकड़ पाएंगे लेकिन उन्होंने अपनी ही बॉल पर उड़ते हुए एक हाथ से इस कैच को पूरा किया और क्रिकेट फैंस और कमेंटेटर्स को हैरान कर दिया।
What a catch #Livingstone pic.twitter.com/4nRs5msRM1
— Sports Hustle (@SportsHustle3) April 3, 2022