ऋतुराज गायकवाड़ (99) और डेवोन कॉनवे (नाबाद 85) के अर्धशतकों औऱ गेंदबाज मुकेश चौधरी (4/46) की गेंदबाजी के चलते यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 रनों से हरा दिया। चेन्नई ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। शानदार बल्लेबाजी करने के लिए गायकवाड़ को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया।
चेन्नई द्वारा दिए गए 204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन ने पारी की बाउंड्री के साथ शुरूआत की। गेंदबाज सिमरजीत सिंह शुरू के दो ओवरों में काफी महंगे साबित रहे। उन्होंने अपने दो ओवरों में 24 रन दिए। दोनों बल्लेबाजों ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। पांच ओवर पर हैदराबाद का स्कोर दो विकेट पर 52 रन था।