आईपीएल 2022 के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ जब डेविड वॉर्नर अपनी नई टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्लेबाज़ी के लिए उतरे तो फैंस को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी। फैंस देखना चाहते थे कि पिछले साल खराब प्रदर्शन के बाद वॉर्नर इस साल नई टीम के लिए कैसा खेलते हैं।
अफसोस फैंस को फिर से वही पुराना कहानी देखने को मिली, लखनऊ के खिलाफ एकतरफ पृथ्वी शॉ गेंदबाज़ों की कुटाई कर रहे थे तो दूसरी तरफ वॉर्नर डॉट बॉल्स खेल रहे थे। आखिरकार जब वॉर्नर आउट हुए तो उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 33 का था। रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट होने से पहले वॉर्नर ने 12 गेंदें खराब की और सिर्फ 4 रन बनाए।
वॉर्नर की धीमी पारी भी एक कारण थी कि दिल्ली की टीम 20 ओवर में सिर्फ 149 रन ही बना पाई। अपनी इस कछुए जैसी पारी के दौरान वो बिल्कुल भी सहज नहीं दिखे और लगा कि शायद वो आईपीए 2021 का प्रदर्शन अभी तक ज़हन में लेकर खेल रहे हैं। खैर छोड़िए, ये तो अभी उनकी पहली ही पारी थी इसलिए उन पर इतनी जल्दी सवाल उठाना शायद सही नहीं होगा।