DC vs KKR: कुलदीप यादव (4/14) और मुस्तफिजुर रहमान (3/18) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार (28 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया। दिल्ली की यह आठ मैचों में चौथी जीत है, वहीं कोलकाता की नौ मैच में छठी हार।
कोलकाता ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 146 रन बनाए थे। वहीं, शानदार गेंदबाजी करने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब कुलदीप यादव के नाम रहा। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। गेंदबाज उमेश यादव ने पहली गेंद पर ही दिल्ली को जोरदार झटका दिया। उन्होंने पृथ्वी शॉ का खुद कैच पकड़कर वापस पवेलियन भेज दिया। वहीं, उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए मिशेल मार्श को दूसरी गेंद पर एक जीवनदान मिला। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर क्रीज पर बने हुए थे।