आईपीएल 2022 के 50वें मुकाबले में डेविड वॉर्नर का ऐसा तूफान आया जो उनकी एक्स टीम को अपने साथ बहा कर ले गया। दिल्ली की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना दिए। इस दौरान वॉर्नर ने अंत तक नाबाद रहते हुए 58 गेंदों में 92 रनों की तूफानी पारी खेली।
इस मुकाबले पर फैंस की निगाहें पहले से ही थी क्योंकि पिछले आईपीएल सीज़न में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर के साथ जो सलूक किया था उसको लेकर फैंस भी नाराज बैठे हुए थे और वो चाहते थे कि वॉर्नर हैदराबाद के खिलाफ अपने बल्ले से जवाब दें। ऐसे में जब ये मुकाबला शुरू हुआ तो वॉर्नर ने फैंस की मुराद पूरी कर दी।
इस मैच में वॉर्नर ने भुुवनेश्वर कुमार का शुरू में लिहाज किया लेकिन जब शुरुआती कुछ ओवर निकले तो उन्होंने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। 12 चौकों और 3 छक्कों से सजी पारी में वॉर्नर ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत शॉट लगाए और फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। वॉर्नर की इस धमाकेदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर भी कई तरह के मीम्स बनाकर हैदराबाद की टीम को ट्रोल किया जा रहा है।