आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स, वहीं दूसरा क्वालिफायर और फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अगले कुछ दिनों में इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है।
बता दें कि महाराष्ट्र में खेले जा रहे आईपीएल के 15वें सीजन के लीग स्टेज के मुकाबले 22 मई को खत्म होने हैं। बाद प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चार टीमें अपने मुकाबलों के अनुसार कोलाकाता और अहमदाबाद जाएंगी।
इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने स्पोर्ट्सस्टार को बताया, “ अब तक टूर्नामेंट सुचारू रूप से चल रहा है औऱ मौजूदा स्थिति को देखते हुए बोर्ड प्लेऑफ के मुकाबलों को दो वेन्यू पर आयोजित कराने को लेकर आश्वस्त है। टीमों को दो ही शहरों में यात्रा करनी है, ऐसे में बायो-बबल को आराम से मैनेज क पाएंगे।”